Thursday, October 16, 2025

समाचार

सदियों पुरानी परंपरा मिलजुल कर ग्रामीण करते हैं सूखी लकड़ी की व्यस्था

Img 20241027 Wa0223
  • ग्रामीणों ने की नौ रता (मंडाण) के लिए अलाव के लिये की सूखी लकड़ी की व्यवस्था

डीपी उनियाल: विकास खण्ड नरेंद्र नगर स्थित पट्टी क्वीली न्याय पंचायत मण गांव, इस न्याय पंचायत के सात गांव के पौराणिक स्थल बमण गांव में हर तीन वर्ष की समाप्ति पर नौ दिनों तक पंडों नृत्य नौरता (मंडाण) का आयोजन सदियों से करते आ रहे हैं इसमे परम्परा अनुसार सबसे पहले सूखी लकड़ी की व्यस्था पहले ही ग्रामीण आपस से मिलजुल कर एकत्र कर लेते हैं ।

नौ रता (मंडाण) में ठंड में अलाव की व्यस्था अनिवार्य हैअपने कुल/ईस्ट देवी-देवताओं का स्मरण व आवाह्न करते हुए ढोल दमाऊ की थाप पर नौरता (मंडाण) लगाया जाता है।

जिसमें आयोजन करने वाले गांव के अलावा क्षेत्र के लोग और दिशा ध्याण बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित बुद्धि सिंह रावत, दर्शन लाल बिजल्वाण, पीताम्बर दत्त , हर्ष मणि बिजल्वाण, दिनेश बिजल्वाण (प्रधान बमण गांव ) ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण पूर्व (ज्येष्ठ प्रमुख नरेन्द्र नगर) अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बिजल्वाण ,अशोक बिजल्वाण, पूर्ण सिंह राणा, अनिल किशोर बिजल्वाण, युद्धविर सिंह रावत, गणेश बिजल्वाण , संदीप बिजल्वाण, विजेंद्र रावत,महावीर प्रसाद,आलोक राणा, त्रिलोक बिजल्वाण, राम सिंह राणा,मधु बिजल्वाण, गोपाल दत्त, मधु बिजल्वाण, प्रदीप बिजल्वाण आदि की उपस्थिति रही है



About The Author