October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क से निकाली रैली के माध्यम से एकता, अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश

  • राष्ट्रीय एकता दिवस पर आत्मनिर्भरता और नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई

हरिद्वार 31 अक्टूबर 2025- राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलेभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गांधी पार्क से एकता रैली से हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से सभी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।

एकता रैली से पहले मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे और प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता फैलाएंगे।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें एकता, समर्पण और कर्मनिष्ठा की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों पर चलकर ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

रैली में मेयर किरण जैसल,विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, विक्रम भुल्लर,कृष्ण बजाज, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, डीओ पीआरडी प्रमोद चंद्र पांडे,जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

About The Author