January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र/छात्राओं को साईबर क्राइम सहित विभिन्न विषयों पर दी जानकारी

  • साईबर क्राइम सहित विभिन्न विषयों में बच्चों को किया गया जागरुक
  • बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में भी किया गया जागरूक

आज दिनांक 26/05/25 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर में गोष्ठी के माध्यम से छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया।

उन्होंने छात्र/छात्राओं को साईबर क्राइम सहित विभिन्न विषयों पर दी जानकारी।

टीम ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव सहित विभिन्न विषयों में जागरूक किया गया। समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 112/1930 से मदद लेने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ तथा लगभग 300 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

पुलिस टीम :-

1- निरीक्षक विजय सिंह

2- हेका0 राकेश कुमार

3- म0हेका0 सुरजीत कौर

4- म0हेका0 बीना गोदियाल

5- का0 मुकेश कुमार

6- कांस्टेबल दीपक

7- महिला कांस्टेबल शशिबाला

8- महिला कांस्टेबल गीता

About The Author