January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सहकारिता से समृद्धि के विजन को साकार कर रहा उत्तराखण्ड – सुबोध उनियाल

डीपी उनियाल गजा / टिहरी:  उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग द्वारा श्री नगर (गढ़वाल) मे आयोजित सहकारिता मेले में कैबिनेट मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सहभागिता करते हुए कहा कि माननीय केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के ” सहकार से समृद्धि ” के विजन को साकार करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार सतत प्रयत्नशील है।

राज्य में सहकारिता आंदोलन के माध्यम से महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, कृषि आधारित सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण तथा हर ब्लॉक में सहकारी बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार जैसे कार्यों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है।

कार्यक्रम के दौरान दोनों मंत्रियों ने सहकारिता पर आधारित प्रदर्शनी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया, साथ ही जिला सहकारी बैंकों के उपभोक्ताओं को चैक वितरण भी किया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सहकारिता आज केवल एक बिभाग नहीं, बल्कि ग्राम ग्राम तक आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का सशक्त माध्यम बन चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सहकारिता के माध्यम से हर नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोडा जाय।

About The Author