आज दिनांक 05- 03- 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात) के छठवें दिवस की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में योगा से की गयी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई गई और उनके फायदे भी बताए गए। फिर सुबह के नाश्ते के पश्चात ग्राम पंचायत क्यारी के अंतर्गत मेहसासा गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित मेहसासा झरना, जिसकी सुन्दरता आने वाले दिनों में पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है, को दिखाने के लिए स्वयंसेवियो को ले गये जहां स्वयंसेवियों ने झरने के चारों ओर की साफ- सफाई की।
कार्यक्रम अधिकारी ने गांव वासियों से निवेदन किया कि इस प्राकृतिक घरोहर को संजोचे रखना आपकी जिम्मेदारी है क्योंकि भविष्य में यह झरना न केवल उत्तराखंड के मानचित्र पर बल्कि भारत के मानचित्र पर भी अपना नाम दर्ज करायेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी देगा।
शाम को स्वयंसंवियो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया, इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,श्री भुवन चंद्र डिमरी और श्री अनिल नेगी मौजूद रहे।