शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आरंभ प्रातःकालीन भ्रमण, व्यायाम एवं ईश वंदना के साथ हुआ।
दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा अभिग्रहीत ग्राम रोपा के ग्राम मार्ग की सफाई की तथा कुछ स्वयंसेवी छात्राओं ने समूह बनाकर ग्रामीणों से महिला शिक्षा, व्यवसाय,पलायन संबंधी आंकड़े एकत्र किए।
उसके पश्चात शिविर स्थल पर आकर मध्याहन् भोजन की तैयारी की । द्वितीय सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने की तथा बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री आर.पी.पाण्डे अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेतालघाट ने स्वयंसेवी छात्राओं को रोजगार एवं तकनीकी प्रशिक्षण विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी युग नाम से जाना जाता है ।
चारों ओर से हम तकनीकी से जुड़े हैं और तकनीकी ज्ञान आज की आवश्यकता बन गया है । भारत सरकार द्वारा विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण संबंधी योजनाएं प्रदान की जा रही है । जिनकी जानकारी उन्होंने स्वयं सेवी छात्राओं को विस्तार पूर्वक दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया ।
बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ. जयति दीक्षित, डॉ.दीपक, डॉ . तरुण कुमार आर्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पांडे, दिनेश जोशी समेत छात्र इकाई में हिमानी बिष्ट , मनीषा बिष्ट, कोमल जलाल, बबीता करगेती, प्रतिभा, निधि तिवारी, सुनीता, पूजा, करिश्मा, बबीता, जय बिष्ट, शिवानी ज्योति रिखाडी, छाया पन्त, हिमानी भंडारी, आरती रजनी आर्य, उर्मिला तिवारी, मनीष, पूजा आदि उपस्थित रहे।