राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गोलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दस दिवसीय साहसिक शिविर अटल बिहारी वाजपेई पर्वतरोहण संस्थान (मनाली, हिमाचल प्रदेश) में दिनांक 15 नवंबर 2024 से प्रारंभ होने वाले “साहसिक शिविर” में प्रतिभाग करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार के स्वयंसेवी कुमारी गीता बी.एस.सी 3rd सेमेस्टर एवं राहुल मौर्य बी.ए 3rd सेमेस्टर चयन हुआ ।
स्वयंसेवी दस दिवस तक विविध साहसिक गतिविधियों यथा रॉक क्लाइम्बिंग , ट्रैकिंग,पर्वतारोहण आदि में प्रतिभाग करेंगे । प्राचार्य प्रो संजय कुमार द्वारा स्वयंसेवियों को आशीर्वाद एवं दिशा निर्देश दिए गए और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना , डॉ गौरव जोशी तथा डॉ किरण जोशी द्वारा भी उनकी उपलब्धि पर बधाई और आशीर्वाद दिया गया । महाविद्यालय परिवार में भी हर्ष की लहर है ।