December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सिडकुल एसोसिएशन हरिद्वार ने मुख्यमंत्री को सख्त भू-कानून विधेयक लाने पर किया धन्यवाद ज्ञापित

हरिद्वार, 22 फरवरी 2025 – SMAU International Industry & Trade Chambers (पूर्व में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड) के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में पारित नए भू-कानून की सराहना करते हुए इसे स्थानीय उद्योगों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस कानून के तहत हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर जिलों को उद्योगों के विस्तार हेतु प्राथमिकता दी गई है, जिससे स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को लाभ मिलेगा। यह कानून न केवल औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि पहाड़ी जिलों में भी निवेश को प्रोत्साहित करेगा।

SMAU International Industry & Trade Chambers के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार गर्ग और राष्ट्रीय महासचिव विकास गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह भू-कानून स्थानीय उद्यमियों के हितों की रक्षा करेगा और नए उद्योगों की स्थापना को सुगम बनाएगा।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उनके औद्योगिक नीतियों और नए भू-कानून के लिए धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य:

डॉ. हरेंद्र कुमार गर्ग – राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकास गोयल – राष्ट्रीय महासचिव एवं अन्य सदस्य

About The Author