December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सीएम धामी ने निगम व सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

एनटीन्यूज़:   विधानसभा चुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार जनहित से जुड़े मामलोंंं में कोई  कभी छोड़ना नहीं चाहती इसी क्रम में आज धामी सरकार ने प्रदेश के निगम और सार्वजनिक उपक्रम में काम करने वाले कर्मचारियों  महंगाई भत्ते की सौगात दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और उसके मद्देनजर भाजपा सरकार विभिन्न जनहित से जुड़े मामलों पर चिंतन के बाद निर्णय भी ले रही है। खास तौर पर राज्य कर्मचारियों को लेकर सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर लगातार विचार कर रही है।

इसी दिशा में सचिवालय से गुरुवार को महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी किया गया है। सचिव वित्त की तरफ से जारी आदेश में सार्वजनिक उपक्रम और निगम प्रबंध निदेशकों को निर्देश देते हुए महंगाई भत्ते को लेकर शासन द्वारा मंजूरी के बाद इस पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है।

आदेश के अनुसार सातवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी प्रतिमाह दिए जाने का फैसला लिया गया है। कर्मचारियों को यह लाभ एक जुलाई 2021 से मिलेगा।

बता दें कि राज्य कर्मचारियों को पहले ही राज्य सरकार महंगाई भत्ता देने का फैसला ले चुकी है और इसके आदेश भी हो चुके हैं। उधर अब सार्वजनिक उपक्रम और निगमों के कर्मचारियों को भी बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता दिए जाने के संदर्भ में आदेश जारी किए गए हैं।

About The Author