November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी से शुरु होंगीं।

10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी।

सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 अगले महीने से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 1 जनवरी से शुरू होंगी।

दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी।

हालांकि अब तक बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा।

जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट का अनाउंसमेंट किया जाएगा, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई डेटशीट में बोर्ड एग्जाम टाइमिंग, बोर्ड एग्जाम की डेट, विषय के नाम और छात्रों के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण शामिल होंगे।

फिलहाल बोर्ड प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहा है। प्री बोर्ड परीक्षा और बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने दोनों की कक्षाओं के सैंपल पेपर जारी किए हैं। ये सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं सब्जेक्ट वाइज उपलब्ध हैं।

About The Author