December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा हुआ पीएलएमएस कालेज के छात्र-छात्राओं का दंत परीक्षण

सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा चार दिवसीय दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें हॉस्पिटल द्वारा विवि परिसर के छात्र छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया, इसमें लगभग 90 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया ।

सीमा डेंटल कॉलेज के निदेशक प्राचार्य डॉ हिमांशु ऐरन ने बताया कि वर्तमान समय में दंत व मुंह की साफ सफाई बहुत जरूरी है, आजकल के युवा पीढ़ी खाने पीने तरह तरह चीजों का सेवन जरूरत के हिसाब से ज्यादा करते हैं व ठंडा-गर्म, खटा-मीठा का सेवन एकसाथ करते हैं, जिससे हमारे दातों में कई रोगों का घर बन जाता है, अतः इनकी साफ-सफाई व देखभाल की अत्यंत जरूरी है, इसलिए हर 6 माह में दंत परीक्षण कराना अत्यंत आवश्यक है, जिससे हम कई रोगों से बच सकते हैं।

इस दौरान सीमा डेंटल हॉस्पिटल के पब्लिक हेल्थ डेंस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को दंत रोग के बारे में बताया व उनसे बचाव के टिप्स दिए ।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने सीमा डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ ऐरन व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि हम आशा करते कि आगे भी इसी तरह संयुक्त रूप से कार्य करते रहेंगे।

सीमा डेंटल कॉलेज के डॉ विवेक, डॉ अवंतिका रानी, डॉ दीपशिखा, डॉ विश्रुता ने छात्र-छात्राओं को सही प्रकार से दांतों सफाई करने के टिप्स दिए व छात्र-छात्राओं के दंत परीक्षण व उपचार किया गया।

About The Author