कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु को एक साल की सजा
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई है। अब सिद्धु को एक साल तक सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा।
navaltimes.In
Navjot singh sidhu was sentenced to one year in jail by the supreme court
सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सुनाई एक साल जेल की सजा, जानें कांग्रेस नेता के पास क्या हैं विकल्प, देंगे अर्जी या
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को एक साल की सजा सुनाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने 1998 के रोडरेज मामले (Road Rage Cases) में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है. इसके साथ ही अदालत ने सिद्धू को समीक्षा आवेदन की अनुमति भी दी है.
बता दें कि साल 1988 में सिद्धू के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला स्थित अपने घर से चंडीगढ़ से निकल गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धू इस फैसले को लेकर अपने वकील से मिलने जा रहे हैं.
ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू के पास कोई विकल्प बचा है या फिर उन्हें जेल जाना पड़ेगा. बता दें कि वर्ष 1988 में सड़क पर एक 65 वर्षीय व्यक्ति के साथ सिद्धु की हुई कहासुनी और मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसके चलते सिद्धु पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अब 34 वर्षों बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सिद्धु को एक साल की कैद की सजा सुनाई है।