October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सुभद्रा बडोला नारी शक्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील बडोला ने गंगा घाट पर किया श्री गणेश जी का विसर्जन

Img 20240916 Wa0064

हरिद्वार: गणेश महोत्सव का पर्व हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है, जो गणपति विर्सजन के साथ समाप्त होगा।

इस दौरान भक्त गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। साथ ही उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके मंदिरों में जाते हैं ।

वहीं आज सुभद्रा बडोला नारी शक्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील बडोला व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने हरिद्वार के गंगा घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता के जयकारों के साथ धीरे-धीरे उन्हें विसर्जित किया फिर गंगा जल को लेकर पीपल के वृक्ष के नीचे डाल दिया।

जहां एक तरफ उत्साह के साथ बप्पा का गंगा पर विसर्जन किया वहीं बप्पा से अगले वर्ष जल्द वापस आने की कामना भी की।

About The Author