Thursday, October 16, 2025

समाचार

सेल्फी लेने के चक्कर में झूला पुल से गंगा में गिरा पर्यटक

 

एनटीन्यूज़: ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के पास सेल्फि के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। यहां बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया।

पर्यटक के नदी में गिरने से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी.मौके पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया लेकिन पर्यटक का कहीं अता पता नहीं चला.

मुनी की रेती थाना पुलिस ने बताया कि मालाकुंती में कुछ पर्यटक मौज मस्ती के फेर में झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे इस दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया वो सीधे गंगा नदी में गिर गया नदी का बहाव तेज होने के कारण पर्यटक गंगा में बह गया.

पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद पता चला कि वह अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आए थे इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है

About The Author