डीपी उनियाल,गजा:  टिहरी गढ़वाल विकास खंड चम्बा एवं नरेंद्र नगर तहसील के साधन सहकारी समिति के सचिवों और कर्मचारियों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन करने के साथ ही उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि कैबिनेट द्वारा जारी नई सेवा नियमावली सचिवों व कार्मिकों के हितों के विपरीत है इसका कडा विरोध किया जायेगा।

इस नियमावली को 2025 से लागू किया जाय। तहसील टिहरी मे सहकारी समिति मे कार्यरत सचिव मोहनलाल कोठारी, संजय रमोला , अमर देव बैलवाल, चंडी प्रसाद बैलवाल, अश्वनी कुमार, विजय डबराल, मुकेश सिंह, दिनेश रमोला, मनोज सिंह, रणवीर सिंह चौहान, सुमति उनियाल, सुनील उनियाल ने उपजिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन दिया।

उन्हें बताया कि सहकारी समितियां स्वायतशासी संस्थायें हैं जो किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है कृषि ऋण समितियां वर्ष भर मे अर्जित शुद्ध लाभ के बाद देती है नई सेवा नियमावली मे किसानों व कर्मचारियों के दोनों के हित खराब होंगे।

कहा कि समितियों के लोकतांत्रिक स्वरूप की हत्या करने पर सरकार तुली हुई है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश संगठन के निर्देश पर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। नरेंद्र नगर तहसील में भी सचिवों व कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा।

About The Author