डी पी उनियाल, गजा: सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा हिंडोलाखाल (देवप्रयाग के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
सुंदर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से जबरचंद कुमाई को अध्यक्ष एवं त्रिलोक सिंह बागडी को सचिव चयनित किया गया।
सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन हिंडोलाखाल के अधिवेशन में कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह चौहान अध्यक्ष मुनीकीरेती ढालवाला व पर्यवेक्षक कुसुम शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जबर सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता की देखरेख में समपन्न हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि संगठन मे हिंडोलाखाल (देवप्रयाग) शाखा का गठन होने से प्रदेश संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी, नये सदस्यों के जुडने मे संगठन का विस्तार होगा।
कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड धारक पेंशनरों की समस्याओं के समाधान व पेंशनर्स हितों के लिए प्रदेश संगठन संघर्ष के लिए तत्पर है। 31 हजार पेंशनर्स जो गोल्डन कार्ड से वंचित हैं उन्हें पुनः एक बार योजना से जोड़ने के लिए कैबिनेट मे इस मांग को रखा जायेगा, साथ ही प्रदेश के सभी छोटे बड़े अस्पतालों को गोल्डन कार्ड की सुविधा से जोडा जाय।
अधिवेशन में नवल सिंह पंवार को शाखा का कोषाध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में सत्ये सिंह विष्ट, दयाल सिंह विष्ट, वीरचंद कुमाई, बख्तावर सिंह चौहान, सुरेश तिवारी, संता सिंह रावत, सुंदर सिंह जयाडा, सोहन सिंह चौहान सहित कई अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।


More Stories
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
हरि कृपा फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 24 नवम्बर से