हरिद्वार: हरेला पर्व हरियाली, प्रकृति संरक्षण और अच्छी फसल की कामना के लिए सावन के प्रारंभ में मनाया जाने वाला उत्तराखंड का प्रमुख त्यौहार है।
इस अवसर पर सेवा भारती रानीपुर द्वारा पिछड़ी बस्ती विष्णु लोक में, जहां शहीद भगत सिंह/ विवेकानंद/ माधव/ बाल शिक्षा एवं संस्कार केंद्र, राधेश्याम टंडन सिलाई केंद्र और झलकारी बाई किशोरी विकास केंद्र संचालित होते हैं, हनुमान मंदिर/ दुर्गा मंदिर के निकट पार्क में बेल, आंवला सहजन, नीम और अमरूद का वृक्षारोपण किया गया जिसमें सुनील पांडेजी का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रांतीय संरक्षक महेश चंद काला, सुभाष हंस, हरिद्वार जिला महामंत्री सरिता सिंह, रानीपुर नगर से संरक्षक दीपक सिंघल, अध्यक्ष राजीव माहेश्वरी, उपाध्यक्ष एवं नगर निगम पार्षद सुनील पांडे, कोषाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, अनीता वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाल, शिवनंदन मौर्य, केंद्रों की शिक्षिकाएं और सेवा केंद्रों के बच्चे उपस्थित थे।
हरेला पर्व के अवसर पर प्रांतीय संरक्षक महेश चंद काला ने बच्चों को बताया जिस प्रकार भगवान शिव ने विश्व के कल्याण के लिए समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष का पान किया था उसी प्रकार वृक्ष वातावरण की दूषित वायु और विषैले तत्वों को शोषित कर संसार को शुद्ध वायु प्रदान करते हैं।
सुभाष हंस ने बच्चों को वृक्षों का महत्व और उपयोगिता बताई। राजीव माहेश्वरी और बहन अनीता वर्मा ने समझाया कि मानव का अस्तित्व वृक्षों के बिना असंभव है।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित