हरिद्वार, 3 जनवरी। रविदासीय धर्म प्रचारक संदीप खत्री ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत देने की मांग की है।
पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए संदीप खत्री ने कहा कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो केे माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। यदि उनके पास कोई सबूत है तो जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराएं।
संदीप खत्री ने कहा कि बातचीत के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन दोनों ही आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम हैं। पुलिस प्रशासन से दोनों से भाग रहे हैं। अगर सच्चे हैं तो पुलिस के सामने आकर सच्चाई को सामने रखें।
उन्होंने कहा कि अनर्गल, बेबुनियाद, झूठे आरोपों का कोई आधार नहीं होता है। प्रदेश की जनता को दोनों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। आरोपों में सच्चाई है तो पुलिस के सामने आकर सूबत रखें।
समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि उर्मिला सनावर एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर अगर सच्चे हैं तो सामने आएं और सबूत दें। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो वह जलसमाधि लें लेंगे।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार