January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड रोवर रेंजर लीडर के बेसिक व एडवांस कोर्स में पहुंचे प्रदेश सचिव रविंद्र मोहन काला

उत्तराखंड: प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में प्रदेश के 51 डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रोवर एवं रेंजर बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण के लिए 21 से 27 अप्रैल के लिए शिविर में आवासीय शिविर में रहकर के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण के लिए रोवर विंग के एलओसी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनके ए एलओसी मंगल पांडे, वीरेंद्र कुमार एडवोकेट, पूरण चंद्र पांडे द्वारा ट्रेनीज को कैंप क्राफ्ट, गाटे, बंधन, नोट, हिच, के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के अनेकों सोपानो से ट्रेनीज को सिखाया जा रहा है साथ ही ट्रैसल का निर्माण भी उनके द्वारा किया जा रहा है।

IMG-20230424-WA0040

रेंजर विंग के एलओसी विमला पंत ने बताया कि उनके निर्देशन में अंजली चंदोला एलटी गाइड, कल्पना धामी लटी गाइड , व गायत्री साहू Pre ALT रेंजर के द्वारा नियम, प्रतिज्ञा फ्लैग प्रोसीजर से अवगत कराया तथा उनको शिविर में कैसे प्रकृति की गोद में रह करके अपने आप को हर परिस्थितियों से रूबरू करना है, गुणों से अवगत कराया।

आज के दिन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप प्रादेशिक सचिव रविंद्र मोहन काला ने choking, lord जुपिटर , सैटर्न के बारे में विस्तार से trainees को अवगत कराया और CPR का एक डमी बॉडी के द्वारा डेमो भी किया ।

IMG_20230424_192847 IMG_20230424_192925

इस अवसर पर सभी 51 कॉलेजों से डॉ राघव झा, डॉक्टर खेम राज, डॉ जगत सिंह कथायत, डॉक्टर दर्शन सिंह मेहता, डॉक्टर रंजीत सिंह, डॉ हरीश राम , डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा, डॉक्टर श्रवण कुमार, जगजीत सिंह , डॉ मनोज किशोर नौटियाल, डॉक्टर अनुरोध प्रभाकर, अतुल कुमार मिश्र, डॉक्टर हेमा मेहरा, डॉक्टर कमला उपाध्याय, डॉ शालिनी उनियाल, डॉक्टर LVदास, डॉक्टर पूनम, नीतिज्ञ वर्मा , चंद्रानवी पाल, डॉ विनीता, रेखा चमोली, रेनू संवाल, सुनीता चौहान, अनीता टम्टा, डॉक्टर दिनेश डॉक्टर सुबोध कुमार कंडारी, डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉक्टर विनोद रावत, डॉक्टर अंजु भट्ट, डॉ माधुरी आदि उपस्थित थे।

About The Author