40 से अधिक स्काउटर व गाइडर एवं रोवर रेंजर लीडर का साप्ताहिक बेसिक ट्रेनिंग कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना, ग्रुप पिक्स व अंतिम टोंक के साथ समापन हुआ ।
17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन के एडवांस कैंप तथा रोवर स्काउट लीडर व रेंजर गाइड लीडर के बेसिक कैंप के सातवें व अंतिम दिन 40 से अधिक प्रतिभागियों को स्काउट विंग के लीडर ऑफ द कोर्स श्री पूरवेंद्र कुमार शर्मा व जिला संगठन आयुक्त हरिद्वार, सहायक लीडर ऑफ द कोर्स पुरुषोत्तम धीमान, गाइड विंग के लीडर ऑफ द कोर्स श्रीमती अंजलि चंदोला व प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त उत्तराखंड, सहायक लीडर ऑफ द कोर्स शकुंज, रेंजर विंग के लीडर ऑफ द कोर्स सुश्री विमला पंत ,सहायक लीडर ऑफ द कोर्स गायत्री साहू, रोवर विंग के लीडर ऑफ द कोर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार तथा सहायक लीडर ऑफ द कोर्स मंगल सिंह गढ़वाल, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री आर एस नेगी, आदि की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई तथा अंतिम टोंक के लिए बुलाया गया।
तत्पश्चात नथिंग बट थैंक्स के साथ साप्ताहिक शिविर का समापन हुआ तत्पश्चात फ्लैग लोरिंग किया गया और फिर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने कॉलेज की ओर प्रस्थान किया प्रतिभागियों में डॉक्टर दया धर दीक्षित, डॉक्टर जय हरी श्रीवास्तव, डॉक्टर जगदीश सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर नवरत्न, केशव सिधाना , डॉक्टर हेमचंद्र तथा रेंजर में डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर तनुजा, साक्षी, डॉक्टर गीता, आराधना शर्मा, साक्षी मेहता, सुषमा चौधरी, बिना भंडारी, तनुजा, गीता तिवारी, सुरेंद्र सिंह,कल्याण सिंह रावत, मनोज कुमार गोयल, धर्मेंद्र चौहान, संगीता त्यागी, सुमन सिंह रावत शिखा साधना आदि ने बेसिक कोर्स पूर्ण किया।
सभी ने प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त किया प्रतिभागियों से अगले छह माह में एडवांस करने के लिए मई 2023 में सभी ने अपनी सहमति प्रदान की।
अब सभी रेंजर रोवर लीडर अपने-अपने कॉलेज मैं जाकर अपने दल को चलाएंगे और रोवर रेंजर को आगामी निपुण राज्य पुरस्कार दिला कर अपनी यूनिट का का नाम रोशन कराने में सहायक होंगे ।