January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्कूल के लिए निकला बच्चा, कांवड़ लेने अकेले हरिद्वार पहुँच गया, पुलिस ने घरवालों से मिलवाया

हरिद्वार: लगभग 14 वर्षीय एक बच्चा घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन घर पर बगैर बताए वह हरिद्वार कावड़ लेने आ गया और भटक गया पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए उसे उसके घरवालों से मिलाया।

कल दिनांक 11/07/23 को देर रात्रि एक लड़का चौकी सप्त ऋषि क्षेत्रांतर्गत अकेला परेशान घूमता हुआ मिला जिसको चौकी में लाकर तसल्ली पूर्वक बैठाकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम तनिश पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम गिवाना थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र लगभग 14 वर्ष बताया।

उसके द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 10/07/2023 को सुबह अपने स्कूल के लिए घर से निकला था परंतु कावड़ लेने के लिए अकेले ही हरिद्वार आ गया और यहां पर आकर भटक गया ।

तनिश पुत्र नरेंद्र उपरोक्त की माताजी श्रीमती रीमा पत्नी नरेंद्र से संपर्क कर घटनाक्रम से अवगत कराया गया तथा आज दिनांक 12/07/2023 को घर से लापता तनिश पुत्र नरेंद्र उपरोक्त को उसकी माता जी श्रीमती रीमा पत्नी नरेंद्र व अन्य परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया ।

परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस कि उक्त कार्यवाही पर भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

About The Author