राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में चल रही ईडीपी की कार्यशाला का तृतीय दिवस का शुभारंभ डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अतिथि रिसोर्स पर्सन का स्वागत कर किया गया।

इसके बाद उद्ममिता योजना के कोर्स कोआर्डिनेटर श्री चंद्रशेखर जोशी ने विभिन्न प्रोडक्ट पर प्रकाश डाला तथा उसे कैसे उद्यम बनाया जा सकता है, इस पर अपना वक्तव्य रखा।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता एवं आज के रिसोर्स पर्सन श्री आकाश नौटियाल ने इको टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, होम स्टे तथा आयुर्वेद पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने अभिप्रेरित वीडियो द्वारा बताया कि उत्तराखंड राज्य में किस तरीके से लोगों ने अपने घरों को होमस्टे में परिवर्तित कर धन अर्जित कर रहे हैं।

डी यू आई से आए राहुल बिष्ठ ने मैन्युफैक्चरिंग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि हम मैन्युफैक्चरिंग करें तो उससे ज्यादा धन अर्जित किया जा सकता है और मैन्युफैक्चरिंग का अर्थ शुरुआत से ही किसी प्रोडक्ट को बनाना नहीं होता बल्कि मौजूदा प्रोडक्ट को भी अपनी सोच एवं क्रिएटिविटी से मैन्युफैक्चर कर नये प्रोडक्ट में परिवर्तित किया जा सकता है।

अंत में महाविद्यालय की ई डी पी की मेंटर प्रोफेसर ज्योति खरे ने बाहर से आए सभी अतिथियों एवं अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

छात्रों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्नों को रखा तथा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। सभी व्याख्यान बहुत ही रोचक एवं परस्पर संवाद पूर्ण रहे।

About The Author