नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 19 जुलाई 2023:  आज नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड के लोक पर्व “हरेला पखवाड़े” ( दिनाँक 16/07/2023 से 23/07/2023) के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा के द्वारा शुभारंभ किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापक, शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए,जिसमें रुद्राक्ष, अमरुद, हरण,कनेर,बोतल ब्रश,मोरपंखी, नीम इत्यादि ।

महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लोक संस्कृति को जीवन देने वाली प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की बहुत आवश्यकता है, बिना पेड़ पौधे के किसी भी जीव का जीवन इस धरा पर सम्भव नही। इसलिए सभी की भागीदारी जरूरी है।

इस अवसर पर नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड की जैव विविधता में लोक गसंस्कृति का भी अपना एक महत्वपूर्ण योगदान है, इस देवभूमि में पौधों मे देवताओं का वास देखा जाता है। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसांई द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने मानव -प्रकृति एवं जीव के संतुलन पर जोर दिया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुनीता नौटियाल ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास पौध रोपण कर हरेला पर्व को सफल बनाने में अपना सहयोग देने को कहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भागीदारी दी, जिसमें प्रोफेसर दक्षा जोशी, प्रोफेसर यतीश वशिष्ट, प्रोफेसर पूजा कुकरेती, डॉ•डिंपल भट्ट, डॉ• पूजा रानी, डॉ• शशिवाला उनियाल, श्री बी•एस• परमार जी, श्री शेखर जोशी एवं छात्र छात्राओं में श्रेया, कविता, अमन, सुधांशु, सुशांत नंदन शशांक, रजत, दीवान, देवांग, वरुण, महिमा, आरती, मोनिका इत्यादि ने प्रतिभाग किया।