आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित की अध्यक्षता में होमगार्ड विभाग उत्तराखंड द्वारा लांच किए गए द्रुत ऐप के बारे में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजक सचिव डॉ0 रितुराज पंत ने अपने कहा कि इसके अंतर्गत जिला कमांडेंट होमगार्ड द्वारा छात्राओं को द्रुत ऐप के बारे में बताया गया।

जिला कमांडेंट होमगार्ड से आए तरुण मेहरा ने छात्राओं को बताया कि होम गार्ड स्थापना दिवस पर द्रुत ऐप को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

इस ऐप का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने ऐप में पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताते हुऐ इसके प्रयोग करने के बारे में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि जिस प्रकार से आजकल अपराध बढ़ रहे हैं , उसकी रोकथाम के लिऐ ये ऐप एक वरदान साबित हो सकता है। प्राचार्य ने सभी छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से इस ऐप को डाउनलोड करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता पंत ने किया।

इस अवसर पर प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 श्वेता बिश्नोई, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 नीता साह, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 शरद मिश्रा, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 बीना जोशी, डॉ0 हिमानी, डॉ0 विद्या कुमारी, डॉ0 दिनेश जोशी, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 मंजरी चौधरी, डॉ0 रुचि रजवार, डॉ0 अंजू पालीवाल एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author