अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया कार्यक्रम।
स्पेक्स देहरादून द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस 2024 के उपलक्ष्य में तृतीय महिला विज्ञान संचारक सम्मान प्रदान किया गया।
जिन महिला वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य, मनोविज्ञान, संगीत, गणित, बागवानी तकनीकी के क्षेत्र में कार्य करने वाली कर्मठ, लगनशील, स्वाबलम्भी व समाज के लिए प्रेरणा बनी मातृ शक्ति को विज्ञान संचारक सम्मान-2024 से अलंकृत किया गया।
सनराइज एकेडमी ,गति संस्था , मंथन वेलफेयर सोसाइटी एवं कुसुम कांता फाउंडेशन ने सहयोग दिया हैं।
सम्मानित महिलाओं में प्रोफेसर वर्षा पार्चा जिन्होंने 27 वर्ष तक विज्ञान की सेवा करते हुए 6 पुस्तक,134 शोध पत्र तथा अनगिनत पुरस्कार प्राप्त किए।
डॉ अर्चना बहुगुणा वन जीवन फोरेंसिक और आण्विक प्रणाली विज्ञान की जानीमानी वैज्ञानिक हैं,प्रोफेसर अनीता गहलोत ने 63 अंतर्राष्ट्रीय व 37 भारतीय पेटेंट प्राप्त किया है तथा 42 पुस्तकें एवं 357 शोध पत्र भी लिखें है।
डॉ कौशल्या डंगवाल का कैंसर बाईलोजी तथा पर्यावरण बायो टेक्नोलोजी पर कार्यरत हैं, डॉ दीपिका चमोली शाही एक जानीमानी क्लीनिकल हिप्नोथैरेपी एवं मैंटल हेल्थ में महत्त्वपूर्ण योगदान है , डॉ अंकिता सिंह डी एन ए की गुणवत्ता प्रबंधन प्रयोगशाला में कार्यरत हैं, डॉ प्रीति खंडूरी वनस्पति विज्ञान की वैज्ञानिक हैं ।
डॉ मनिषा नैथानी अखिल भारतीय मेडिकल संस्थान से सम्बद्ध हैं, डॉ मीरा दास गुप्ता शास्त्रीय संगीत की जानी मानी हस्तियों में से एक है।, श्रीमती सोनाली अग्रवाल डी आर डी ओ में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं व श्रीमती ईशा कलूडा ये जमीनी स्तर पर विज्ञान से महिलाओं को रोजगार से जोड़े हुए हैं व हिमालय रत्न से सम्मानित है।
डॉ मीनाक्षी रावत आई आई टी रुड़की में इलेक्ट्रोनिकस व संचार के क्षेत्र में शोधरत हैं, डॉ सुरभि पाण्डेय बागवानी व कृषि के क्षेत्र में जानीमानी वैज्ञानिक हैं व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं।