पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी की आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समिति (स्वीप), करियर काउंसलिंग समिति, एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति तथा रेड क्रॉस सोसायटी के सयुक्त प्रयास से छात्र-छात्राओं के मध्य स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सफलतापूर्वक संचालन किया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा हर घाट तिरंगा में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आहवान करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए भी प्रेरित किया।
महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के आस-पास के गाँवों एवं राहु इंद्रेश्वर महादेव मंदिर घाट में तिरंगा रैली निकाली गई तथा नायर नदी के आस-पास घाटो एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई तथा आम जनमानस को माँ गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति स्वच्छता का संदेश दिया गया |
साथ ही घरों तथा घाटों में राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराया गया | नोडल अधिकारी डॉक्टर खिलाप सिंह ने कहा आज हम सभी यहाँ “नमामि गंगे” के पावन मंच पर एकत्रित हुए हैं, जहाँ गंगा माँ की गोद में खड़े होकर हम अपने तिरंगे का सम्मान कर रहे हैं। “हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा” अभियान न केवल हमारे घरों को तिरंगे से सजाने का आह्वान है, बल्कि यह हमारे दिलों में देशभक्ति की ज्योत जलाने का संकल्प भी है।
तिरंगा हमारे गर्व, हमारी आज़ादी और हमारी एकता का प्रतीक है। जिस तरह गंगा नदी उत्तर से दक्षिण तक लाखों लोगों को जोड़ती है, उसी तरह तिरंगा हमें एक सूत्र में पिरोता है। गंगा की तरह पवित्र और तिरंगे की तरह शान से भरा हुआ हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा, जब हम सभी मिलकर स्वच्छता, एकता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें।
आइए, इस आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हम न केवल अपने घरों और घाटों को तिरंगे से सजाएँ, बल्कि अपने मन, कर्म और वचन से भी इस राष्ट्रध्वज का मान बढ़ाएँ।
डॉ. कल्पना एवं डॉ. उर्वशी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम (अंजली भट्ट), द्वितीय (सुजल एवं सागर), तृतीय (निकिता एवं आरुषि),
चतुर्थ ( अंबिका एवं ईशा), तथा सांत्वना (बबिता एवं आरती) स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
तिरंगा रैली कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के तौर पर मुख्य अतिथि मातबर सिंह रावत जी पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सभी छात्र- छात्राओं को देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए वीर शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना होगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी के साथ-साथ सतीश सिंह, आशीष कश्यप, अनूप बिष्ट, राहुल रावत, पल्लब नैथानी एवं गांधी सिंह ने भी अपना अमूल्य सहयोग दिया।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना