Tuesday, September 16, 2025

समाचार

हंस फाउण्डेशन ने नकोट में लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 75 लोगों ने करवाया पंजीकरण

Img 20241116 Wa0095

डीपी उनियाल, नकोट, टिहरीः हंस फाउण्डेशन सतपुली की चम्बा ईकाई ने राजकीय इण्टर कालेज नकोट में आज निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

शिविर में क्षेत्र के 75 लोगों ने पंजीकरण करवाकर निःशुल्क चश्मे व दवाईयां प्राप्त की। शिविर में 23 लोगों का आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया गया।

आपको बता दें कि हंस फाउण्डेशन सतपुली की चम्बा ईकाई द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों की आंखों नेत्र चिकित्सा के साथ आंखों के आपरेशन के लिए भेजा जाता रहा है। नकोट, गजा आदि क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन कई बार निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुका है।

आज के इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 75 लोगां को पंजीकरण करवाने के उपरान्त दवाईयां एवं चश्मे वितरित किए गए।

शिविर में नकोट इण्टर कालेज के पूर्व पीटीए अध्यक्ष विक्रमसिंह रावत एवं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार केदारसिंह चौहान प्रवर का भरपूर सहयोग रहा। इस हेतु हंस फाउण्डेशन के चिकित्सा टीम ने उनका आभार जताया।

शिविर में नेत्र चिकित्सक डा. रोहित नौटियाल, सपोर्ट स्टाफ प्रवीन ककतवान, कैम्प कोआर्डीनेटर संतोष कुमार मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु हंस फाउण्डेशन के करुणामयी माता श्रीमंगलाजी एवं श्री भोलेजी महाराज का धन्यवाद अदा किया।

About The Author