January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हनुमान की भक्ति से मिलती है, दुःखों से मुक्ति: स्वामी रामभजन वन 

Img 20240804 191541

हरिद्वार:  अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी राम भजन वन जी महाराज ने कहा कि हनुमान की भक्ति करने से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इसमें तनिक संशय नहीं है। हनुमान जी सदैव भक्तों की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं।

संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म का डंका बजाने वाले श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी राम भजन वन जी महाराज चतुर्मास में कनाडा प्रवास पर है। भक्तों के अनुरोध पर ब्राम्पटन के हनुमान मंदिर में आयोजित हनुमान कथा में हनुमान जी के जीवन चरित्र का सुंदर वर्णन किया।

उन्होंने कहा हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं, संसार को भक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए उन्होंने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसके जीवन से सभी कष्टों दूर हो जाते हैं।

वैसे तो हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन खास होता है, उनका विधि-विधान के साथ पूजन किया जाए तो कई प्रकार के समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

About The Author