December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज: सुलेख प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Img 20231027 Wa0004

धनौरी, हरिद्वार: आज हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में  भाषा क्लब के तत्वावधान में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने बताया कि सुलेख लेखन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की लिखावट को सुधारना व उनमें लेखन के प्रति रूचि उत्पन्न करना है।

इस सुलेख प्रतियोगिता में अनामिका , मानवी ने प्रथम ,प्रियंका , पूजा ने द्वितीय तथा खुशी कश्यप और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाषा क्लब की संयोजक डॉ अंजू शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को सुलेख लिखने के साथ ही वर्णों की बनावट व वर्तनी शुद्धि पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करना है। जिससे प्रस्तुति कौशल में सुधार करते हुए अच्छी लिखावट की आदत को विकसित हो सके , जो वर्तमान समय मे कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बढ़ती रुचि के कारण कम हो गई है।

भाषा क्लब से जुड़े सभी सदस्यों डॉ. स्वाति , डॉ अंजू , डॉ. निशा रानी , डॉ. मीनाक्षी सैनी के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग दिया ।

सभी विद्यार्थियों ने असाधारण जोश और उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। जिसमें 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

About The Author