हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज धनौरी में एंट्री ड्रग सेल के तत्वावधान में दिनांक 26 जुलाई 2023 को हस्ताक्षर अभियान के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया ।
जिसमें छात्र-छात्राओं , प्राध्यापक वर्ग , शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करके नशा न करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने कहा कि नशा आज वैश्विक महामारी बन चुकी है। इससे तभी छुटकारा पाया जा सकता है, जब हम एकजुट होकर जन-जागरूकता के माध्यम से इसका सामना करे।
यदि इस गंभीर समस्या के प्रति छात्र-छात्राएं स्वयं जागरूक होंगे तब निश्चित रूप से भविष्य में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या में कमी आयेगी ।
महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल की प्रभारी डॉ अंजू शर्मा ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को ग्रसित करते नशीले पदार्थों के सेवन को जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है, इसी संदेश के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ. योगेश कुमार , डॉ. निशा चौहान, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ .मोहित कुमार , डॉ. मीना नेगी , डॉ .ज्योति जोशी , डॉ. ऐश्वर्या , श्रीमती आयुषी पंवार , डॉ.तुषार , डॉ. संदीप , डॉ भूपेन्द्र , डॉ. जयदेव, डॉ. संजय कुमार ,डॉ. अंजू , डॉ. संध्या त्यागी , डॉ. निशा , डॉ. अंजलि देवी, डॉ. राहुल , देवेंद्र कुमार , निशांत कुमार उपस्थित रहे।