हरिद्वार : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर ठगों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में कई बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी भूमिका की भी जांच में जुट गई है। पिछले दिनों प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था।
आश्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रेमनगर आश्रम की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी की गई है।
मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को सौंपी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में एक टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की कुंडली खंगाली। अहम सुराग मिलने पर टीम ने राजस्थान जाकर अलग-अलग जगहों दबिशें दी।
पुलिस ने दीपक प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान और साकिर खान निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के अलावा कुछ बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से तीन एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश गंगवार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल योगेश व शक्ति सिंह, ज्वालापुर कोतवाली से कांस्टेबल रोहित व एसओजी कांस्टेबल योगेश शामिल रहे।
बताया कि जल्द ही बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।