January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वारः भोला शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः  दीपों के पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा, एवं भैयादूज को मद्देनजर रखते हुए मायापुर क्षेत्र में चारो और फैली गंदगी, कूड़े के ढेरो के कारण फैल रही बीमारियों से क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए आज 30 अक्टूबर दिन शनिवार को मायापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोला शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौपा।

नगर आयुक्त ने अध्यक्ष भोला शर्मा को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। नगर आयुक्त ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए।

इस अवसर पर मायापुर व्यापार मंडल के महामंत्री सुनींल मनोचा, ओमप्रकाश भाटिया, अमित गर्ग, मोहित राजपूत आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

About The Author