संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः एसोसियेशन आफ एलायंस क्लब इन्टरनेशनल  हरिद्वार ने दिनांक 8 सितम्बर को शिक्षक सम्मान दिवस तथा साइंस क्विज पुस्तक विमोचन का आयोजन होटल मधुबन मे किया।

जिसकी अध्यक्षता डिसटिक गवर्नर एली मनोज गोयल ने की और मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एली अविनाश ओहरी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे अंतराष्ट्रीय सचिव एली राजकुमार चौहान, अंतराष्ट्रीय कमेटी चेयरमैन एली अरविंद गुप्ता, अंतराष्ट्रीय प्रेस सलाहकार एली अरूण दादू भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हरिद्वार क्षेत्र के सभी स्कूल/कालेज के प्रिन्सिपल का सम्मान किया गया और साइंस किवज पुस्तक का भी विमोचन अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एली अविनाश ओहरी और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।

छात्रों की सुविधा के लिए इस पुस्तक में 1000 प्रश्नो का स॔कलन है। रुड़की आईआईटी के प्रोफेसर एली डा रजत अग्रवाल डिसटिक सचिव तथा एली अरूण दादू जो मुख्य डिसटिक सलाहकार भी है ,ने विस्तार से बतलाया कि छात्रों के बीच यह साइंस प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय स्तर पर चार चरणों में आयोजित की जायेगी जिसका समापन 26जनवरी 2022को किया जाएगा।

सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति प्रमाण-पत्र तथा कैस प्राइज़ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डीपीएस प्राचार्य अनुपम जगगा, शिवडेल प्राचार्य किरन शर्मा ब्रिटिश world स्कूल की प्राचार्य इन्दु गुप्ता ब्राइटन world की ईशा अग्रवाल, जमदगनी पी एस की मीनू शर्मा, सेंट थामस एकेडमी की बीटा गर्ग, महर्षि विदया मंदिर प्राचार्य नीरज गुप्ता, डीएवी प्राचार्य मनोज कपिल, डीपीएस दौलतपुर प्राचार्य पूनम श्रीवास्तव, अचीवरश होम के प्राचार्य डा एस सरकार, एसजीआरआरएस के विजय गुप्ता कौशिक पीएस से सुखबीर सिंह एन्जिल्स एकेडमी की रश्मी चौहान, विज किड इन्टरनेशनल के लोकेश ओहरी, शिष्ट ज्योती स्कूल के संतोष कुमार जार्ज, बीएमआई मुंजयाल की कला नागरकोटी तथा अन्य को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को डीजी एली मनोज गोयल, एली अरविंद गुप्ता ,एडो.एली राजकुमार चौहान, एली कुलभूषण सक्सेना वीडीजी 1, एली श्री राम गुप्ता डिसटिक पीआरवो , आदि ने सम्बोधित किया। अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एली अविनाश ओहरी ने सभी को आशीर्वाद दिया और सफल आयोजन की बधाई दी ।

विशिष्ट सम्मानित सदस्यो मे एली अरविंद गुप्ता सपतनिक, एली नीलम ओहरी, एली मंजू गर्ग, एली नेहा मलिक, एली डा.पूजा अग्रवाल, एली जयकरन पटेल, एली विदेश गुप्ता आदि 75 एली सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author