हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज सुबह रोड़ी बेलवाला इलाके में दुकानों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे आसपा स्थित अन्य दुकानें बच गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रोड़ी बेलवाला क्षेत्र स्थित हाथी पुल के पास गुरुवार तड़के कुछ दुकानों में आग लग गई देखते ही देखते आग ने 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे फैलने से रोका।

हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

About The Author