January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:कांग्रेस विधायक के पुत्र व पुत्री ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को झटका

 

हरिद्वार: कांग्रेस पार्टी के लिए फिर एक झटके वाली बात यहां जनपद हरिद्वार में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जहां कुछ प्रत्याशियों ने भाजपा का दामन थामा था, वहीं रविवार को भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र और पुत्री भाजपा में शमिल हो गए।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक व पुत्री आयुषी राकेश ने भाजपा का दामन थाम लिया। हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, देवेन्द्र अग्रवाल, मा. सत्यपाल समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

 

About The Author