हरिद्वार: 22/01/2023 को देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक सेक्टर वन सामुदायिक केंद्र में हुई।
बैठक की अध्यक्षता श्री दिनेश चंद सकलानी जी (अध्यक्ष) ने की बैठक में आगामी ७४ वे गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
जीवन प्रमाण और स्पर्श संबंधी जानकारी भी साझा की गई।समिति के महासचिव श्री विजय शंकर चौबे जी ने सभी सम्मानित पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मलित होने की अपील की।
समिति में जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया गया।
इस बैठक में श्री योगेन्द्र पुरोहित जी (कोषाध्यक्ष), बी एस शर्मा(उपाध्यक्ष),प्रकाश भट्ट(उपाध्यक्ष),मनोज भट्ट(सहसचिव),शिव नंदन (सहसचिव), सम्भू बैठा जी,आदि उपस्थित रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।