November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:धनौरी पी.जी. कॉलेज में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार: दिनांक 4 नवम्बर 2025 को धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कविता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

त्याग, बलिदान और धार्मिक सहिष्णुता के महान मूल्यों पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कविताओं के माध्यम से गुरु जी के आदर्शों को काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्राचार्य का प्रेरणादायी संदेश

कार्यक्रम का निरीक्षण स्वयं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हमें सिखाता है कि सत्य, धर्म और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए हमें बड़े से बड़ा त्याग करने को भी तत्पर रहना चाहिए। उनका जीवन धार्मिक सहिष्णुता और निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च आदर्श है। हमें उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने देश और समाज की एकता व अखंडता को मजबूत करना होगा।”

सफल आयोजन में विशेष योगदान

कविता प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय की सहायक आचार्या डॉ. रोमा तथा श्री अंकित कोहली का विशेष योगदान रहा। उन्होंने पूरी लगन और समर्पण के साथ कार्यक्रम के नियमन और व्यवस्थापन का कार्य संभाला।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रबल भाव के साथ किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को गुरु तेग बहादुर जी के महान विचारों पर गहराई से मनन करने के लिए प्रेरित किया।

About The Author