October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:बीएचईएल में शिफ्ट के समय मे बदलाव का एचएमएस यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

Img 20240106 Wa0022

हरिद्वार: भेल हरिद्वार में फाउंड्री गेट पर एचएमएस यूनियन ने विभिन्न मांगों के लिए विशाल प्रदर्शन कर किया।

मुख्य रूप से 2 जनवरी को जारी एक सर्कुलर में शिफ्ट परिवर्तन किया गया है इसका विरोध करते हुए अन्य मांगों जिसमें नाइट अलाउंस की मांग, इंसेंटिव स्कीम, कैंटीन व्यवस्था में सुधार, अस्पताल व्यवस्था में सुधार को लेकर भेल कर्मचारियों ने फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन करके उक्त समस्याओं को निराकरण की मांग की।

भेल कारखाने में पूर्व से जिस प्रकार शिफ्ट चलती थी । उसी प्रकार शिफ्ट चलनी चाहिए । बीच में करोना काल आ गया और फैक्टरी के समय मे परिवर्तन किया गया था। जिसे भेल प्रबंधन ने बड़ी चालाकी से बदल दिया। ताकि कर्मचारियों को नाइट अलाउंस ना देना पड़े ।उसके चक्कर में रात्रि शिफ्ट 12:00 बजे ही समाप्त कर दी गई। जबकि पूर्व में ऐसा नहीं होता था।

भेल की एचएमएस यूनियन ने अन्य मांगों के साथ कारखाने में समय परिवर्तन की मुख्य मांग की है।

आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से यशोदा नंदन, राधेश्याम सिंह, अशोक शर्मा, परितोष कुमार, संदीप मलिक, रामकुमार, नरेश सिंह, राजीव सैनी, सरक्षक वीरेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, नरेंद्र, हंसराज कटारिया, वीरेंद्र चौहान, ऋषिपाल सिंह, अतुल राय, योगेंद्र राम, अखिल गोदियाल, नरेश सैनी, सिद्धार्थ, पीटर, धनंजय, रंजन अनुराग, भानु यादव, अनूज सारस्वत, रविंदर यादव, दरियाब सिंह, राजेश शर्मा, रामचंद्र जाट, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

About The Author