अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्यांकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त उबाल है, लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं।
वहीं सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जो आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच लोगों का विरोध और आक्रोश देखते हुए पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से गायब हो गया है।
हत्याकांड के बाद लगातार जनता का विरोध हरिद्वार में भी पुलकित के परिवार के खिलाफ देखा जा रहा था। सोशल मीडिया पर भी लोग तमाम तरह के परिवार को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे, जिसके बाद पुलकित के पिता, भाई और परिवार के दूसरे सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। जिसके बाद उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि अभी तक एसआईटी स्थानीय पुलिस उनके घर नहीं पहुंची है, लेकिन लोगों के विरोध और डर के बीच पूरा परिवार कहां गया है इसका पता नहीं चल सका है।
शायद पुलकित के परिवार को इस बात का डर होगा की जिस प्रकार से लोगों में गुस्सा है उसको देखते हुए कहीं उनके घर को भी निशाना बनाया जा सकता है।
ऐसे में पूरा परिवार वहां से चला गया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी हरिद्वार में भी परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही कई जगह पर तलाशी भी की जा सकती है। एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से पुलकित आर्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित