हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के थाना कलियर पर एक व्यक्ति सलमान निवासी ग्राम चांदपुर हिना बस्ती थाना कोतवाली जिला बिजनौर यूपी हाल पता बाबा जिलानी कलियर द्वारा सूचना देने पर कि उसका पुत्र हमजा उम्र करीब 5 वर्ष जो काली शर्ट व काला लोअर पहने था, घर के बाहर खेलने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया, परिजनों द्वारा सभी जगह ढूंढ लिया गया है लेकिन नहीं मिला के आधार पर थाना कलियर में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी द्वारा स्वयं थाना कलियर जाकर राजपत्रित अधिकारियों समेत ए.एच.टी.यू एवं सीआईयू सहित जनपद की अन्य पुलिस टीमों के साथ गहन मंत्रणा की और जनपद के पूर्व में भी मिसिंग हुए बच्चों की तलाश के लिए एक ठोस रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जिसकी 2 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी साथ ही बच्चों की तलाश में विभिन्न दिशाओं में गई पुलिस टीमों से भी एसएसपी द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही है।
More Stories
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द