January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आंधी- तूफान ने ली बाइक सवार युवक की जान, ऊपर गिर गया था पेड़

हरिद्वार: कल देर रात आई तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपायां। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम सुमित 25 वर्षीय है, जो लक्सर के बीजोपुरा गांव का निवासी है।

पुलिस ने सुमित के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

बता दें कि रविवार की देर रात अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगा। सुमित बीजोपुरा गांव से सुल्तानपुर अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे वो सुल्तानपुर से घर के लिए निकला। जैसे ही वो लक्सर में चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक तेज आंधी से सड़क किनारे खड़ा पेड़ भरभराकर गिर पड़ा। पेड़ सीधे चलती बाइक के ऊपर गिरा। इससे बाइक चला रहा सुमित पेड़ के नीचे दब गया। पेड़ गिरते ही सुमित की मौत हो गई।

लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि सुमित के सिर में गहरी चोटी आई थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

About The Author

You may have missed