October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आत्मचिन्तनम संस्था ने देवभूमि के प्रसिद्ध त्योहार हरेला पर्व को मनाते हुए किया वृक्षारोपण

Img 20240716 Wa0024

संजीव शर्मा,हरिद्वार: आत्मचिंतनम् परिवार के तत्वावधान में आज रघुनाथ मंदिर पाण्डे वाला ज्वालापुर मे प्रकृति एवं उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित देवभूमि का लोकपर्व हरेला वृक्षारोपण कर मनाया गया।

मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं भागवत प्रवक्ता पं० अवधेश मिश्र के संयुक्त कर कमलों द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आत्मचिंतनम संस्था परिवार के सभी सदस्यों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहां की यह धरा हमें हमेशा कुछ ना कुछ देती है तो हमारा भी कर्तव्य है कि इस धरा के आभूषण यह वृक्ष है जो हमें स्वच्छ हवा एवं शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं तो इसलिए आज हम सभी यह संकल्प ले कि अगर हम अपने-अपने घरों पर एसी का उपयोग करते हैं तो कम से कम एक वृक्ष हम जरूर लगाए और प्रकृति को स्वच्छ हरा भरा बनाएं ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आत्मचिंतनम् परिवार की ओर से फलदार वृक्षों में लुप्त होती फलों की प्रजातीयों के 101 वृक्ष वर्षा ऋतु में इस बार लगाने का संकल्प लिया गया

आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था को 5 पेड़ गौरव कपिल 1 पेड़ आलोक चौहान द्वारा 1 पेड़ आशु वर्मा द्वारा 1 पेड़ 2 पेड़ मृदुल किशोर 1पेड उमाशंकर वाशिष्ठ 1पेड अभिषेक वाशिष्ठ 1पेड आकाश धीमान एवं 2 पेड़ अंकुर पालीवाल द्वारा भेंट किये गये जिसके लिए संस्था ने सभी वृक्ष दान दाताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में आत्मचिंतनम् परिवार के संरक्षक पं अवधेश मिश्र ,अध्यक्ष उमाशंकर वाशिष्ठ , कोषाध्यक्ष अभिनन्दन गुप्ता , महामंत्री अंकुर पालीवाल , सुधीश श्रोत्रिय , अनिल कौशिक, मोहित शर्मा, आलोक चौहान सचिन कौशिक ,आशु वर्मा ,गौरव कपिल , आनन्द सिंह नेगी, प्रमोद सैनी , शिवम् मारवाड़ी, भगत सिंह , मनोज शर्मा , के ल बागड़ी, संदीप मेहता ,सौरभ सक्सेना आदि सदस्य उपस्थित रहें ।

About The Author