हरिद्वार: अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपित को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर की गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक 25 मई को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर वसीम नाम के युवक पर पाकिस्तान का समर्थन तथा भारत के विरोध से संबंधित एक वीडिया अपनी इंस्टाग्राम आईडी के स्टेटस पर लगाये जाने की शिकायत की। वीडियो से देश की अखंडता व सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने तथा लोगों के बीच रोष होने की भी बात कही।
इस संबंध में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम पता वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम इक्कड़कला थाना पथरी हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना