Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: ई-रिक्शा व टेंपो चालकों में हुए झगड़े में पुलिस ने शान्ति भंग में 10 को किया गिरफ्तार

Img 20240810 223105

हरिद्वार: 10-08-2024 :  रोडवेज बस स्टैंड के पास रिक्शा /टेंपो यूनियन में आपस में गाड़ी खड़ी करने व सवारियों को भरने को लेकर दिनांक- 09/08/2024 हुई लड़ाई झगड़ा में दोनों पक्ष आज पुनः लड़ने झगड़ने के लिए अपने-अपने स्टैंड पर जमा हो गए थे ।

सड़क पर सरेआम जोर जोर से एक दूसरे पर चिल्लाते हुए हाथा – पायी कर रहे थे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे, जिन्हे मौके पर उपस्थित लोगो एवं पुलिस कर्म0गण द्वारा काफी समझाया परन्तु नही माने और अधिक उत्तेजित होकर आपस में मारने पीटने पर उतारू हो गये ।

जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही थी तथा जनता मे क्षोभ उत्पन्न हो रहा था, अन्य कोई चारा न देख उपरोक्त व्यक्तियो को बाद कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 170 BNSS में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 1-दुर्गेश निवासी राजा गार्डन थाना कंनखल, 2-सतेंद्र निवासी विष्णु लोक कॉलोनी ज्वालापुर, 3-पन्नालाल निवासी सनी देव मंदिर जगजीतपुर, 4-कपिल निवासी कतरपुर अलीपुर थाना पथरी, 5-विशाल गुप्ता निवासी राजघाट थाना कनखल , 6-सुभाष पासवान निवासी तिमाड़ी फाटक नंबर वन कोतवाली रानीपुर , 7- अर्जुन निवासी वाटर बॉक्स कॉलोनी भगत सिंह चौक , 8-धर्म सिंह निवासी खत्री गली दिल्ली फार्म श्यामपुर ,ऋषिकेश, 9-अलाउद्दीन अली निवासी 1018 विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली, 10-मनोज निवासी धर्मपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी रिक्शा यूनियन बस स्टैंड हरिद्वार।

About The Author