संजीव शर्मा, हरिद्वार: आज दिनांक 17/02/2025 को नमामि गंगे, राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा आनन्दमयी सेवा सदन महिला इंटर कालेज मायापुर हरिद्वार में “उत्तराखंड में नदी संरक्षण: चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तानंद गिरि जी महाराज प्रबंधक पायलट बाबा आश्रम जगजीत पुर हरिद्वार ने मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित करके किया, छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डा.मुकेश कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यालय की छात्राओं को उत्तराखंड में नदियों के संरक्षण हेतु जागरूक किया ।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा छात्राओं को संकल्प दिलाया की प्लास्टिक का यूज कम से कम करेंगे और अपने परिवार एवं अन्य सहयोगियों को भी इस विषय में जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।
विद्यालय में नदियों के संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को नमामि गंगे की ओर से मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तानंद गिरि महाराज जी ने सोनिया कुकरेन, ईशा रस्तोगी, खुशी मेहरा , गुड्डन,खुशी पांडेय, दीपिका पांडेय को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेवा सदन इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मी देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।