November 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में 2 दिसम्बर से होगा, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता मेले का आयोजन

हरिद्वार, 27 नवम्बर। सहकारिता विभाग द्वारा 2 दिसम्बर से ऋषिकुल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला सहायक निबंधन मोनिका चुनेरा ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकुल मैदान में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता मेला जनपद में आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देगा।

मोनिका चुनेरा ने बताया कि 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है। जिसके तहत राज्य के विभिन्न जनपदों में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार मे आयोजित किए जा रहे मेले का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। स्थानीय सांसद, मंत्री व विधायक भी मेले में शामिल होंगे। 8 दिसम्बर तक चलने वाले मेले के दौरान सहकारी समितियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में अन्य संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है।

स्थानीय उत्पादों को मंच मिलेगा। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से राज्य आत्मनिर्भर बनेगा। राज्य की अर्थव्यवस्था को नई पहचान मिलेगी।

सप्ताह भर चलने वाले सहकारिता मेले में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और झूले आदि भी लगाए जाएंगे।

About The Author