हरिद्वार: कल बीती दीवाली रात  जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है थाना की इससे कोई जनहानि का समाचार तो नहीं मिला परंतु काफी नुकसान होने की बात आ रही है ।

एक घटना में हरिद्वार में कनखल स्थित गीता विज्ञान आश्रम में आग लगने की घटना सामने आईं। आग दीपावली पर छोड़े गए पटाखे की वजह से लगी। आग की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली सूचना के अनुसार सोमवार देर रात्रि तक पटाखों की आतिशबाजी के चलते एक पटाखे की चिंगारी से कनखल के श्री गीता विज्ञान आश्रम में आग लग गई। हालांकि आग आश्रम की छत पर पड़े फुस मेे लगी। देखते ही देखते आग अचानक फैलती चली गई। आग की लपटें देखकर विष्णु गार्डन क्षेत्र के लोग आश्रम के बाहर जमा हो गए। तुरन्त आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इससे पूर्व आसपास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफलता ना मिलती देख दमकल विभाग को बुलाना पड़ा।

आश्रम प्रबंधकों का कहना है कि छत पर सामान फैला हुआ था पटाखे की आग के कारण सामान जल गया। आग से हालांकि कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं जनपद के रूड़की क्षेत्र में दिवाली की आतिशबाजी के चलते रुड़की शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं देखने को मिली। आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने की घटनाओं से भारी नुकसान भी हुआ है। दमकल कर्मियों की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया। रुड़की में देर रात दिल्ली रोड मातृछाया हॉस्पिटल के पीछे थाना सिविल लाइन के पास एक गन्ने के खेत में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो उस आग को स्थानीय लोगों की ओर से काबू कर लिया गया था।

दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी पुलिया के पास रुई के गोदाम में भयंकर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी के नेतृत्व में टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। जहां टीम ने धधकती आग को बुझाया। साथ ही आसपास की दुकानों और मकानों को भी आग की चपेट में आने से बचाया।

बताया जा रहा है कि जिस समय टीम वहां पर पहुंची तो गोदाम में आग की लपटें निकल रही थी, लेकिन फायर सर्विस की सतर्कता से की गई कार्रवाई से बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया। आग से गोदाम में रखी रुई और अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

एक और आग की घटना हीरो होंडा गोदाम हरिद्वार रोड रुड़की के पास झाडि़यों में लगने की सूचना मिली दमकल को मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हाई प्रेशर वाहन को लेकर कर्मचारियों समेत मौके पर पहुंचे। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू पाया गया।

वहीं एक अन्य घटना में चौकी बीटी गंज थाना गंगनहर के पास एक झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर यूनिट पटाखा बाजार नेहरू स्टेडियम में तैनात घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग भीड़भाड़ वाले स्थान पर होने के कारण स्थानीय बाजार के लिए भी खतरा बन सकती थी, लेकिन फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया।

पांचवी चंद्रपुरी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से सामने आई। जहां एक घर की छत पर कूड़े कबाड़ में आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने घर की छत पर जाकर आग को बाल्टियों आदि उपकरणों की मदद से पानी डालकर बुझाया गया। जिससे आग को फैलने से भी रोका गया। आग से घर की छत पर रखा कूड़ा और टायर आदि जल गए। बताया जा रहा है कि आग लगने कारण दिवाली में चलाए जा रहे पटाखे हैं।