एचआरडीए ने रावली महदूद में अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त और बिना नक्शा पास कराए विकास कार्य करने वालों को चेताया
आज सोमवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा रावली महदूद में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया और बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों को चेताया।
रावली महदूद में 45 मीटर मार्ग एच०पी० पेट्रोल पंप के पीछे पवन पाल एवं चमन चौहान द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से किये गये प्लोटिंग कार्य के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया ,निर्गत नोटिस का अनुपालन ना करने के कारण स्थल पर किये गये अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त करने के आदेश पारित किये गये ।
पारित आदेश के अनुपालन में आज स्थल पर ध्वस्तिकरण का कार्य मौके पर सम्बंधित क्षेत्रीय अभियंता एवं सुपरवाइजर आदि के साथ सम्पन्न की गई तथा अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये ।


More Stories
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन