हरिद्वार: ऑपरेशन कालनेमी के तहत अब तक 45 ढोंगी साधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री के आदेश से कप्तान परमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान जिसमें देहात क्षेत्र और सिटी एरिया के लिए कप्तान द्वारा गठित की गई अलग अलग दो टीमें।अभी तक 45 बेहरुपी साधुओं को गिरफ्तार कर की जा रही विधिक कार्यवाही।

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ऐसे ढोगी बाबा जो साधु संतो का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करते हैं, को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नगर/ग्रामीण क्षेत्र में क्रमशः क्षेत्राधिकारी नगर / रूडकी के पर्यवेक्षण में निम्नलिखित दो पुलिस टीम का गठन किया गया।

देहात क्षेत्र की टीम द्वारा कलियर क्षेत्र से 06 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कुछ साधु ऐसी भी हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित नहीं है लेकिन वह हिंदू धर्म का चोला पहनकर गुमराह कर रहे हैं।

शहर क्षेत्र की टीम ने ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर 18 व कनखल ने 08 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया गया।

About The Author