October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कंपनी की नकली घडियां बेचते हरिद्वार का दुकानदार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Img 20240602 Wa0024

हरिद्वार: हरिद्वार में कंपनी की नकली घडियां बेची जा रही है। दिल्ली से आई एक टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से मानसरोवर कॉम्पलेक्स में महावीर वॉच सेंटर में छापा मारकर सैकड़ों नकली घडियां बरामद की है।

कंपनी के अधिकृत कर्मचारी ने इस संबंध में आरोपी दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली के सेक्टर 19 द्वारका से टाइटन कंपनी के कर्मचारी गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर अपर रोड पर मानसरोवर कॉम्पलेक्स मोती बाजार में महावीर वॉच सेंटर पर छापा मारा।

छापामारी के दौरान फास्ट्रैक की 400 और टाइटन की 120 नकली घड़ी बरामद हुई। दुकानदार अमन जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल घडियों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न दे सका।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

About The Author